प्रधान न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद आगरा में किया गया, उद्घाटन जनपद न्यायाधीश राजीव लोचन मेहरोत्रा द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन कर माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, दीवानी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, स्टाम्प वाद,राजस्व वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम के अंतर्गत वाद, सेवा संबंधी वाद, धारा, 138 एन.आइ.ऐक्ट वाद, परिवारिक/ वैवाहिक मामले, बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, स्थानीय विधियों के अंतर्गत शमनीय वाद, वन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत चालान, मनोरंजन कर अधिनियम के अंतर्गत चालान, बांट तथा माप अधिनियम के अंतर्गत चालान, विकास प्राधिकरण के अंतर्गत चालान, धारा-446 द.प्र.सं. संबंधी प्रकरण कराधान संबंधी प्रकरण, चकबंदी वाद, जलकर संबंधी प्रकरण, गृहकर संबंधी प्रकरण, रेलवे संबंधी प्रकरणों आदि का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी कचहरी आगरा के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया
अपर जिला जज श्री मुमताज अली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री रवीन्द्र कुमार द्विवेदी एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न बैंक मोबाइल कंपनियों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment