शनिवार को मतदान के दौरान प्रतिशत लगातार बढ़ा। अंतिम डेढ़ घंटे में मतदाताओं ने जोर पकड़ा और मतदान को 73 प्रतिशत कर दिया। फतेहाबाद में तीन बजे तक 69.2 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान समाप्त होने तक ब्लाक की जनता ने मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी तक पहुंचा दिया। खंदौली में मौसम की वजह से दोपहर 12 बजे तक बूथों पर वोटराें की संख्या कम दिखाई दी। इसके बाद सभी बूथाें पर वोटराें की लाइन लग गई। सुबह 7 से 9 बजे तक 11 प्रतिशत, 9 से 11 बजे तक 25 प्रतिशत, 11 से एक बजे तक 48 प्रतिशत, एक से तीन बजे तक 57 प्रतिशत, 3 से 4.30 बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल वोटिंग प्रतिशत 72 फीसदी रहा। एत्मादपुर में सुबह नौ बजे 15 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार कुल 74 फीसदी मतदान हुआ। शमसाबाद में सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। नौ बजे तक महज 10 फीसदी मतदाता बाहर निकले लेकिन दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और शाम को अंतिम दो घंटे में जबरदस्त वोट पड़े। यहां कुल 72 फीसदी मतदान हुआ।
———
एत्मादपुर 74
खंदौली 72
शमसाबाद 72
फतेहाबाद 75
Leave a comment