Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Green crackers allowed in Agra on Deepawali, Shops at Nine Places #Agra
आगरालीक्स…. आगरा में इस बार दीपावली पर केवल हरित पटाखे, ग्रीन कैकर्स ही खरीद सकेंगे। इसके लिए नौ स्थानों पर दुकानें लगेंगी,आज से दुकानों के लिए आवेदन।
आगरा में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दीपावली पर ग्रीन कैकर्स ही चला सकेंगे। इसके लिए नौ स्थानों पर दुकानें लगाई जाएंगी। प्रभारी अधिकारी आयुध एवं एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि 13 से 15 अक्टूबर तक कलेक्ट्रेट में दुकान आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 अक्टूर को लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। आवेदकों को 10 फुट चौड़ी और 10 फुट लंबी दुकान का खर्चा खुद उठाना पड़ेगा।

इन स्थानों पर 22 से 24 अक्टूबर तक अस्थायी दुकानों के लिए लाइसेंस किए जाएंगे जारी
कोठी मीना बाजार 72 दुकान
जीआईसी मैदान 12 दुकान
आवास विकास सेक्टर 11 पार्क 60
बैप्टिस्ट स्कूल मैदान 03
कंपनी गार्डन का मैदान 12
तालाब किनारे रुनकता 10
सेक्टर 15 का मैदान, सिकंदरा 20
अब्बूलाला दरगाह मैदान न्यू आगरा 10
शक्ति नगर मैदान राजपुर चुंगी सदर 10
ये प्रतिबंध रहेंगे लागू
लिस्टेड ब्रांड के ग्रीन कैकर्स की ही बिक्री कर सकेंगे
एक आवेदन को एक ही दुकान आवंटित की जाएगी
आवंटी को अग्निशमन विभाग की एनओसी लेनी होगी
50 किलो पटाखे और 50 किलो फुलजड़ी से अधिक नहीं रख सकेंगे