आगरालीक्स.. आगरा में ताजगंज मोक्षधाम को शिफ्ट करने पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक में बडा निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को कलक्ट्रेट में ताजगंज मोक्षधाम से ताजमहल को हो रहे नुकसान और मोक्षधाम को शिफ्ट करने के लिए बैठक हुई। शहर के कारोबारी सहित गणमान्य लोगों ने प्रशासन को सुझाव दिए और कहा कि ताजगंज मोक्षधाम आस्था से जुडा हुआ है, सालों पुराने मोक्षधाम को शिफ्ट करने के बजाय प्रदूषण कम करने के अन्य विकल्पों पर काम किया जाए।
ये सुझाए गए विकल्प
सुझाव दिये गये है कि ताजमहल से 05 किलों मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को एल0पी0जी0 कनेक्शन दिया जाये, टीटीजेड क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो व मोक्षधाम का सौन्दर्यीकरण आदि किया जाय । डीएम एनजी राव कुमार ने प्रदूषण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे यह अध्ययन करें कि प्रतिदिन कितने शवों को विद्युत शवदाहगृह व कितने शवों को लकड़ी से जलाया जाता है व इन से कितना प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है। इसके बाद ग्रीन क्रेमेशन सिस्टम व विद्युत शवदाहगृह से शव को जलाये जाने पर कितना प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है। इसका अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने एक सात सदस्य समिति का गठन किये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शव को जलाये जाने वाले अन्य जगहों को भी चिन्हित किया जाये, ताकि उनको विकसित किया जा सके। इससे अधिक से अधिक लोग उन जगहों पर भी शवां को जलायेगें, जिससे मोक्षधाम पर शव को जलाने की संख्या में कमी हो सकेगी। इस सम्बन्ध में समिति द्वारा अन्य महत्पूर्ण प्रस्ताव भी दिये जा सकेंगे।
एक सप्ताह में शुरू हो जाएंगे दो विद्युत शवदाहग्रह
जिलाधिकारी ने बताया कि 02 विद्युत शवदाहगृह एक हफ्ते में शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जायेगा कि लोग शवों को विद्युत शवदाहगृह में ही जलायें। बैठक में उपाध्यक्ष ए0डी0ए0 राधेश्याम मिश्र, अपर जिलाधिकारी नगर के0पी0 सिंह, ए0डी0एम0 राकेश कुमार मालपाणी आदि मौजूद रहे।