GSK CTC division lay off more than 250 employees #agra
नईदिल्लीलीक्स….. फार्मा कंपनी जीएसके (ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन) ने कमर्शियल ट्रेड चैनल (सीटीसी डिवीजन) पूरी टीम की नौकरी समाप्त की। होटल में बुलाकर कह दिया कि सीटीसी डिवीजन बंद कर दी गई है।
कंपनी के आल इंडिया मैनेजर के साथ ही कॉमन मैनेजर और रिप्रजेंटेटिव को कंपनी ने निकाल दिया। कंपनी में सालों से काम कर रहे मैनेजर और रिप्रजेंटिव कुछ समझ नहीं पा रहे हैं, आखिर ऐसा क्यों किया गया।
जीएसके की सीटीसी डिजीवन में देश भर में एक आल इंडिया मैनेजर के साथ ही तीन कॉमन मैनेजर, 33 एरिया मैनेजर और 232 मेडिकल रिप्रजेंटिव हैं। सीटीसी डिवीजन के रिप्रजेंटेटिव सीधे दवा विक्रेताओं से मिलते हैं और कंपनी की दवाओं की बिक्री कराते हैं। कंपनी का सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा है, इससे सालों से मैनेजर और रिप्रजेंटेटिव कंपनी में काम रहे थे।
होटल में बुलाई बैठक
सीटीसी डिवीजन के ईस्ट-वेस्ट-नार्थ-साउथ की होटल में बैठक बुलाई गई, दिल्ली में रेडिसन ब्लू होटल में कंपनी के मैनेजर और रिप्रजेंटेटिव को बुलाया गया। बैठक में डिवीजन बंद करने की जानकारी दी गई, कंपनी ने मैनेजर और रिप्रजेंटिटव का भुगतान भी उनके एकाउंट में कर दिया।
किसी के घर शादी तो कोई एक महीने बाद हो रहा रिटायर
सीटीसी डिवीजन से बंद होने से मैनेजर और रिप्रजेंटेटिव का बुरा हाल है, एक मैनेजर का रिटायरमेंट एक साल बाद है। इससे पहले ही डिवीजन बंद हो गई। एक रिप्रजेंटिव की शादी होने वाली थी, कुछ ने होम लोन ले रखा है। सभी परेशान हैं।