नईदिल्लीलीक्स…(11 September 2021)… गुजरात के सीएम ने अचानक दिया इस्तीफा. कौन होगा अगला सीएम, अभी तय नहीं. आम आदमी पार्टी दे रही कड़ी टक्कर.
आज राज्यपाल से की मुलाकात
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 2022 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले रूपाणी का इस्तीफा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रूपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

डिप्टी सीएम भी रहे साथ
उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे। सूत्रों के मुताबिक, अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी अगला चुनाव लड़ने जा रही है।
आप दे रही कड़ी टक्कर
पिछले कुछ महीने से आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर समेत कई मुद्दों को आप ने पुरजोर तरीके से उठाते हुए रूपाणी सरकार को घेरा है। राज्य में पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय होकर तमाम मुद्दों को लेकर रूपाणी सरकार को घेर रहे थे। रूपाणी के बाद गुजरात का नया सीएम कौन बनेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।