नईदिल्लीलीक्स…. इजरायल ने ईरान के अंदर हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया, उसके घर को उड़ा दिया।
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 लोग मारे गए थे। 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा था। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स ने बयान जारी कर कहा है कि हमला तेहरान में हानिया के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया। इसमें हमास के चीफ के साथ साथ उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया।
घर को ही उड़ा दिया
हमास चीफ इस्माइल हानिया 30ण् जुलाई को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था, हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी। बुधवार सुबह ईजरायल ने उस घर को ही उड़ा दिया जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा हुआ था।