Hariyali Amavasya 2024: Planting trees on this day is considered auspicious. Know what effect on which zodiac sign, also know the solution
आगरालीक्स…हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को. इस दिन पौधरोपण करना माना जाता है शुभ. जानिए किस राशि पर क्या असर, उपाय भी जानिए
श्रावण हरियाली अमावस्या पर वृक्षों की पूजा का खास महत्व होता है। इस दिन पीपल की पूजा की जाती है। इसके फेरे लिए जाते हैं। मालपुए का भोग लगाया जाता है। पीपल, बरगद, केला, नींबू, तुलसी आदि का पौधारोपण करना भी शुभ माना जाता है। दरअसल वृक्षों की प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के पर्व के रूप में श्रावण हरियाली अमावस्या को जाना जाता है। इन वृक्षों में देवताओं का वास माना जाता है इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे उनके परिवार में हर प्रकार की उन्नति और खुशहाली रहे। पीपल में जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास बताया जाता है वहीं आंवला में भगवान लक्ष्मीनारायण को विराजमान माना जाता है। इस दिन गेंहू, ज्वार, मक्का आदि की सांकेतिक बुआई भी की जाती है। गुड़ व गेंहू की धानी प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है। आइए जानें इस दिन का राशियों पर क्या होगा असर
मेष- मेष राशि वालों को इस समय विवादित सौदों में पूंजी निवेश से बचना चाहिए वर्तमान गोचर में चल रहे गुरु चांडाल योग से लाभ मिलेगा
उपाय- सरसों के तेल का दान गरीबों को दें
वृषभ- वृषभ राशि वालों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
उपाय-श्रद्धानुसार ज्वार गरीब व गौशाला में दान दें
मिथुन- मिथुन राशि वालों को कारोबार में लाभ और विवादों से पीछा छूटेगा
उपाय- उड़द के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को डालें
कर्क- सरकार से लाभ मिलेगा और विघ्न औरपरेशानियों से छुटकारा मिलेगा
उपाय- भगवान शिव के शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। गरीब और अपाहिजों को भोजन कराना शुभ रहेगा
सिंह- सिंह राशि वालों को किए गए कार्यों में मनोनुकूल फल प्राप्त नहीं होंगे। साझेदारी के कार्यों में सावधानी बरतें
उपाय-मां भगवती के श्रीचरणों में गुलाब के 108 फूल अर्पित करें। श्री शनिदेव के श्रीचरणों में तेल चढ़ाएं
कन्या- कन्या राशि वालों के मनोनुकूल कार्य परिवर्तन एवं कोर्ट-कचहरी के मसलें हल होंगे
उपाय-वट वृक्ष के पेड़ में जल अर्पित करें। तवा, अंगीठी व काले कपड़े का दान करना शुभ रहेगा
तुला- तुला राशि वालों की आय के साधनों में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निवारण होगा वर्तमान गोचर में चल रहे खराब केतु से काफी लाभ होगा
उपाय- गरीब कन्याओं को दूध और दही का दान दें। मंदिर जरूर जाएं
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों का पिछली समस्याओं से पीछा छूटेगा और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा
उपाय-नैतिकता का दामन पकड़े। साथ ही पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। साबूत मसूर सफाई कर्मचारी को दान में दें
धनु- धनु राशि वालों को कम प्रयत्न और लाभ अधिक होगा। आय के साधन बढ़ेंगे। परंतु दुर्घटनाओं से सावधान
उपाय- श्रद्धानुसार अंधे व्यक्ति को भोजन कराना लाभकारी रहेगा। चने की दाल कुष्ठ रोगियों को दें
मकर- मकर राशि वालों को व्यर्थ के भ्रम, भ्रांति और भय से बाहर आना होगा। अहम और ईर्ष्या नुकसान देगी। परंतु गुजारे लायक धन की प्राप्ति अवश्य होगी चल रही शनि की साढ़ेसाती और ढ़य्या से काफी लाभ मिलेगा
उपाय-श्रद्धानुसार बाजारा पक्षियों को डालें। श्री शनिदेव के श्रीचरणों में पीले पुष्प अवश्य चढ़ाएं
कुंभ- कुंभ राशि वालों के रुके हुए कार्य बनेंगे। राजनीतिक वर्चस्व बढ़ेगा। सामाजिक सुयश की प्राप्ति भी होगी शनि की साढ़ेसाती में भी लाभ होगा
उपाय- 800 ग्राम दूध अपने ऊपर से 8 बार उतार कर 800 ग्राम उड़द के साथ बहते पानी में प्रवाह कर दें
मीन- मीन राशि वालों के व्यवसाय में सफलता, सामाजिक दायरों मेंवृद्धि का प्रबल योग चल रही शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी
उपाय- मिट्टी के पात्र में श्रद्धानुसार शहद भरकर मंदिर में रखकर आ जाएं या वीराने में दबा दें
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250