आगरालीक्स… श्रीकृष्ण विग्रह केस में आगरा की जामा मस्जिद का जीपीआर सर्वे कराने के मामले की सुनवाई पांच जुलाई को होगी।
अदालत में आज हुई सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का मामला लघु वाद न्यायाधीश मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। इस मामले में 27 मई को हुई सुनवाई में वादी की ओर से सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन, सचिव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को विपक्षी बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। वादी व अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों का जीपीआर सर्वे कराने का प्रार्थना पत्र विचाराधीन है।
पुरातत्व विभाग को जवाब दाखिल करने अंतिम बार समय दिया
उन्होंने बताया कि आज हुई सुनवाई में विपक्षी संख्या एक यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड उपस्थित हुआ। न्यायालय ने विपक्षी पुरातत्व विभाग को जवाब दाखिल करने को अंतिम बार समय दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जवाब देने के लिए समय मांगा।
प्रभु श्रीकृष्ण विग्रह के दो मामले है विचारधीन
श्रीकृष्ण जन्म भूमि संरक्षित सेवा ट्रस्ट बनाम इंतजामिया कमेटी के वाद में सुनवाई की अगली तिथि पांच जुलाई नियत की गई। वर्तमान में प्रभु श्रीकृष्ण विग्रह के दो वाद लघु वाद न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन हैं।