Heat will again disturb in Agra. The sky will be clear for the next 2 days#agranews
आगरालीक्स…(23 July 2021 Agra News) आगरा में गर्मी फिर से करेगी परेशान. अगले दो दिन आसमान रहेगा साफ, चटकीली धूप निकलेगी. इस दिन पड़ेगी आगरा में झमाझम बारिश
शुक्रवार को 33.8 डिग्री रहा तापमान
आगरा में पिछले शनिवार से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. रविवार को झमाझम बारिश और सोमवार को रिमझिम बारिश ने लोगों को कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत देने का काम किया. बारिश का ये सिलसिला जारी रहा और मंगलवार शाम को भी तेज झमाझम बारिश ने मौसम और खुशनुमा बना दिया. बुधवार और गुरुवार को भी बादलों का डेरा ताजनगरी पर लगा रहा. कभी कभी हल्की बूंदाबांदी और कभी तेज बारिश होती रही. लेकिन शुक्रवार को उमस ने एक बार फिर से लोगों को परेशान किया. शुक्रवार को दिन में कभी धूप तो कभी बादलों की आवाजाही लगी रही. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.8 दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा जो कि 26.4 डिग्री दर्ज किया गया.
अगले दो दिन आसमान रहेगा साफ, गर्मी फिर करेगी परेशान
इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आगरा में अगले दो दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और चटकीली धूप निकलेगी. ऐसे में आगरा के लोगों को एक बार फिर से उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
28 जुलाई को झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने 26 जुलाई से एक बार फिर से आगरा में बारिश की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई को आगरा में झमाझम बारिश हो सकती है जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.