
कानपुर में आवास विकास कल्याणपुर निवासी युवती ने आठ अगस्त को बड़ौदा में एयरफोर्स की ठेकेदारी करने वाले रवि बाजपेई के मकान, शंकराचार्य नगर में नीचे के दो कमरे किराया पर लिया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पकडा सेक्स रैकेट
कल देर रात क्राइम ब्रांच और नौबस्ता थाने की संयुक्त टीम ने यहां छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने मौके से रैकेट संचालिका आवास विकास कल्याणपुर की एक युवती, वहीं की एक महिला के साथ मकान के केयरटेकर राजेश शुक्ला, बेकनगंज में रहने वाले एक कपड़ा कारोबारी के 10वीं में पढऩे वाले पुत्र, बिरहाना रोड के 12वीं के छात्र के साथ किदवई नगर के सुरेश पाल व ग्वालटोली के रमाकांत पांडेय को गिरफ्तार किया है।
घर पर भी भेजी जाती थी लडकियां
संचालिका ने बताया कि दिल्ली के ब्रोकर के माध्यम से वह लड़कियां शहर बुलाती थी। जो कि आने वाले ग्राहकों को मुहैया कराती थी। पकड़े गए लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह रैकेट काफी समय से चल रहा था। इसमें प्रदेश के साथ दिल्ली तक की लड़कियां तथा महिलाएं सक्रिय हैं। इनको दलालों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। पुलिस गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर पूछताछ की कर रही है।
Leave a comment