आगरालीक्स …आगरा में एचएमपीवी के लिए एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी, अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। कंट्रोल रूम किया गया स्थापित। ( HMPV Alert Agra: Sample taken from Suspected patient admit in Hospital#Agra )
चीन के बाद भारत में एचएमपीवी का संक्रमण फैलने लगा है, यह भी वायरल संक्रमण है इसमें भी सर्दी जुकाम बुखार के साथ ही सांस फूलने लगती है। खांसी आती है और निमोनिया की शिकायत हो रही है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने एचएमपीवी के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
बच्चों में ज्यादा खतरा, कम घातक
अभी तक आई रिपोर्ट के अनुसार, कोविड की तरह से एचएमपीवी घातक नहीं है। इससे पीड़ित मरीज 10 से 15 दिन में ठीक हो रहे हैं। मगर, यह संक्रमण बच्चों में ज्यादा फैल रहा है।
बनाया गया कंट्रोल रूम
आगरा स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नागरिकों से अपील है कि घबराएं नहीं और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें।
जन समुदाय के लिए किसी भी आपात स्थिति में सी एम ओ आगरा कंट्रोल रूम नंबर
87913 93336
0562-2600412