Friday , 28 February 2025
Home बिगलीक्स Holi 2025: Preparations for Rangotsav begin in Barsana. Lathmar and Laddus Holi will be celebrated with grandeur…#mathuranews
बिगलीक्स

Holi 2025: Preparations for Rangotsav begin in Barsana. Lathmar and Laddus Holi will be celebrated with grandeur…#mathuranews

आगरालीक्स…बरसाना में रंगोत्सव की तैयारियां शुरू. लठामार और लड्डू होली को भव्यता के साथ मनाया जाएगा. आ सकते हैं 9 लाख श्रद्धालु. रोपवे मार्ग पर रहेगा अधिक फोर्स…32 जर्जर घरों को नोटिस

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने रंगोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सीईओ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन शंशाक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू एवं लट्ठमार होली के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई। उपाध्यक्ष जी ने निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से विन्रम, सरल एवं मृदुल व्यवहार रखे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मथुरा की अच्छी छवि लेकर जाए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि बरसाना की सभी पार्किंगों की मैपिंग एवं नंबरिंग करते हुए उनका अधिकाधिक प्रचार प्रसार करे। बरसाना को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर बड़े बड़े दिशा सूचना चिन्ह लगाए जाए। पार्किंगों पर क्यू.आर. कोड स्थापित करे, जिससे कि श्रद्धालुओं को अपनी पार्किंग खोजने/ढूंढने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित पार्किंग एवं सुगम यातायात व्यवस्था भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि बरसाना की लड्डू व लट्ठमार होली को भव्य व आकर्षण बनाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसके लिए हम सभी को टीम भावन के साथ कार्य करते हुए इसे ऐतिहासिक बनाना है।

पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंगों की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था तैयार की जाए। पार्किंगों के स्थानों का सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि रोप-वे वाले मार्ग पर अधिक पुलिस बल तैनात किया जाए, जिससे भीड़ नियंत्रण हो सके। उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि बरसाना को जाने वाले सभी मार्गों पर क्रेन की सुविधा होनी चाहिए। बैठक में मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसाना को जोड़ने वाले समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त करते हुए आस पास झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित करे। उन्होंने बरसाना की सभी पार्किंगों, वॉच टॉवर, बैरियर, बैरीकेडिंग आदि कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। श्री राधा रानी जी मंदिर के मार्गों पर डबल बैरीकेडिंग करने के निर्देश दिए। कुंडो पर मजबूत बैरीकेडिंग सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक में अवगत कराया नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर पंचायत एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे किया गया जिसमें रंगीली गली तथा आस पास के क्षेत्र में 32 जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है तथा सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। मेला से पूर्व सभी को ध्वस्त करा दिया जाएगा या फिर भवनों के आस पास बैरीकेडिंग सुनिश्चित की जाएंगी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिसपर अवगत कराया गया है पोल की प्लास्टिक रैपिंग का कार्य, ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग, जर्जर तार/ लटके तारों को व्यवस्थित किया गया है। उन्होंने विद्युत सुरक्षा के मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि गोवर्धन ड्रेन की सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। गोवर्धन ड्रेन में अब मिट्टी डालने का कार्य चालू होने वाला है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Girl friend torture me claim man, Found dead in home in Agra#Agra

आगरालीक्स….Agra News : आगरा में पत्नी के बाद गर्ल फ्रेंड से तंग...

बिगलीक्स

Agra News: TCS company manager tortured by his wife commits suicide, trending across the country…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की ये खबर पूरे देश में कर रही ट्रेंड. आंखों में...

बिगलीक्स

Crime News: Nine lakh rupees stolen from the trunk of a stamp vendor’s scooter in Agra, see CCTV footage…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चोरी का लाइव वीडियो देखें…स्कूटर की डिग्गी से नौ लाख...

बिगलीक्स

Agra News :  Apprentice mela in ITI Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेले का आज...

error: Content is protected !!