आगरालीक्स… आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा, दयालबाग ने होली मनाई, मेरे सतगुरु आप खिलाए रहे, मैं कैसे न खेलू होरी। फागुन की ऋतु आयी सखी, मिल सतगुरु खेलो रे होली।
आगरा के दयालबाग में होली पर देश विदेश से बडी संख्या में सतसंगी आते हैं। मगर, इस बार कोरोना के संक्रमण के चलते देश विदेश से आने वाले सतसंगियों को अपने केंद्रों पर इंटरनेट आफ थिंग्स यानी आनलाइन होली में शामिल होने के लिए कहा गया। मीडिया प्रभारी एसके नैयर ने बताया कि दयालबाग की होली के कार्यक्रमों का देश विदेश के 500 केंद्रों पर आनलाइन लाइव प्रसारण किया जाएगा।
हुआ शब्द पाठ
होली पर भाई बहनों के समूहों द्वारा पवित्र पोथियों से शब्द पाठ किया गया। सूफी कव्वालियां और सुपरमैन यानी तीन से पांच साल तक के बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई।