
माइरा ए मोइले अपने पति के साथ ताज का दीदार करने आई थी। उनके 59 वर्षीय पति मोटापे के शिकार हैं और स्टिक लेकर चलते हैं। उन्हें देखकर आगरा में वे जिस होटल में ठहरे थे, उन्होंने मजाक उडाया।
मदद के बजाय हंसते रहे
माइरा ने यूपी टूरिज्म को लिखे पत्र में शिकायत की है कि मोटापे की वजह से उनके पति को सीढी चढने में भी समस्या हो रही थी, इसके बाद भी होटल स्टापफ ने मदद नहीं की, बल्कि उन्हें देखकर वे हंसते रहे और कमेंट करने में लगे रहे।
गाडी भी खराब, गाइड पर नहीं आती इंग्लिश
उन्होंने पत्र में लिखा है कि आगरा सहित इंडिया बहुत अच्छा है, लेकिन टूरिस्ट के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। जिस एजेंसी से ठहरने और घूमने के लिए कांटेक्ट किया था। उसने अच्छा इंतजाम नहीं कराया, गाडी भी खराब थी और गाइड को इंग्लिश नहीं आती थी।
Leave a comment