सिकंदरा के बांईपुर में सोनू वाल्मीकि (20 पुत्र रमेश) की कुछ महीने पहले मीतेश (18) से एक महीने पहले शादी हुई थी। सोनू होली केयर हॉस्पिटल सिकंदरा में सफाई का काम करता है। बुधवार देर रात वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था। उसने मीतेश पर चाकुओं से ताबडतोड वार कर हत्या कर दी, इसके बाद उसके बगल में ही सो गया। सुबह उसके कमरे का गेट न खुलने पर घरवालों ने दरवाजा तोडा तो देखकर सन्न रह गए। सोनू अपनी पत्नी के शव के बगल में बदहवास पडा हुआ था। मीतेश को हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Leave a comment