Thursday , 23 January 2025
Home देश दुनिया Uk parliament election 2015; heading for hung parliament
देश दुनिया

Uk parliament election 2015; heading for hung parliament

st
ब्रिटेन की 650 सदस्यीय संसद के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। खंडित जनादेश के आसार के बीच भारतीय मूल के मतदाता निर्णायक साबित हो सकते हैं। सर्वेक्षण कांटे की टक्कर में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी को मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी पर मामूली बढ़त दिखा रहे हैं। हालांकि स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी 326 सीटों से दोनों ही दल काफी दूर दिखाई दे रहे हैं।
स्कॉटिश नेशनल पार्टी के तीसरे सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि लेबर पार्टी उसके सहयोग से सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है। नतीजे शुक्रवार को आएंगे और 18 मई को नई संसद का गठन होगा।
उम्मीदवारों में 16 सांसद
चुनाव में लेबर पार्टी ने 52 अश्वेत व अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़े किए हैं। इनमें पिछली संसद के 16 सदस्य हैं। ब्रिटिश चुनाव के इतिहास में कजर्वेटिव पार्टी ने सबसे अधिक 45 अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को उतारा है। इनमें 15 भारतीय किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 14 लेबर पार्टी से और एक कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रवासियों के बीच कम हुई है लेबर की लोकप्रियता
-2010 में कंजरवेटिव पार्टी को 307 और लेबर को 258 सीटें मिली थीं।
-जिन सीटों पर प्रवासी मतदाताओं की भूमिका अहम मानी जा रही है, उनमें से 12 लेबर, छह कंजरवेटिव और दो सीटें लिबरल डेमोक्रेट के पास हैं।
-ब्रिटेन में भारतीय मूल के मतदाताओं की संख्या करीब 615,000 मानी जाती है। साल 1997 में लेबर पार्टी के समर्थन में भारतीय मूल के 77 फीसदी मतदाता थे जो 2014 में घटकर 18 फीसदी हो गया।
– कंजरवेटिव पार्टी को पिछले चुनाव में जातीय अल्पसंख्यकों का 16 फीसदी मत मिला था। पार्टी इस तबके को अबकी बार आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही है। उसने भारतीय मूल के 17 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
-इन उम्मीदवारों में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक शामिल हैं। अमनदीप सिंह भोगल उत्तरी आयरलैंड में चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां चुनाव लडऩे वाले पहले सिख हैं।
-लेबर और लिबरल डेमोक्रेट ने भारतीय मूल के 14-14 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
-लेबर पार्टी ने 52 अश्वेत और अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़े किए हैं। इनमें पिछली संसद के 16 सदस्य हैं।

द टेलीग्राफ का आकलन
पार्टी वोट
कंजरवेटिव 35 फीसद
लेबर 34 फीसद
स्कॉटिश पार्टी 13 फीसद
यूके इंडिपेंडेंस 12 फीसद
लिबरल डेमोक्रेट 08 फीसद
ग्रीन 06 फीसद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

देश दुनिया

Passengers who jumped from Pushpak Express on rumor of fire were crushed by Karnataka Express.

आगरालीक्स…बड़ा हादसा. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह उड़ी, ट्रेन से कूदे...

देश दुनिया

Debate broke out on the advisability of working 90 hours a week including Sunday…

आगरालीक्स…सप्ताह में संडे सहित 90 घंटे काम करने की सलाह पर छिड़ी...

देश दुनियाबिगलीक्स

Tirupati Balaji Temple Stampede Video : Four died, several Injured

तिरुपतिलीक्स …आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बैकुंठ एकादशी पर श्री वेंकटेश्वर...

टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

A hanging bridge will be built on the Chambal river on the lines of Mumbai, between Etawah and Bhind, Agra will also benefit, work will start from this month

आगरालीक्स…चंबल नदी पर इटावा और भिंड़ के बीच बनेगा हैंगिंग ब्रिज। आगरा...