Idols of Lord Ganesha being immersed at river Yamuna, route divert in Agra
आगरालीक्स …..आगरा में आज और कल गणेश प्रतिमाओं के विजर्सन को देखते हुए रूट डावर्जन किया गया है। 26-09-2015 को प्रातः 06-00 बजे से दिनांक: 27-09-2015 को शाम 06-00 बजे तक यमुना किनारे रोड पर निम्न प्रकार से यातायात डायवर्जन किया गया है –
1- वाटर वर्क्स चौराहे से यमुना किनारे होते हुए शमशान घाट चौराहे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों एवं हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा !
2- यमुना एक्सप्रेस – वे से आने वाले टूरिस्ट वाहनों को वाटर वर्क्स से भगवन टाकिज , एम् -जी रोड से ताजमहल की तरफ भेजा जायेगा !
3- नया पुल अम्बेडकर सेतु से एत्माउदोला साइड से कोई भी व्यवसायिक वाहन बेलनगंज यमुना किनारे नही जायेगा !
4- वेलनगंज सी-ओ- छत्ता से यमुना किनारे रोड पर कोई भी व्यवसायिक छोटा तथा बड़ा वाहन नही जायेगा !
5- बिजलीघर चौराहे से कोई भी रोडवेज या टूरिस्ट तथा व्यवसायिक वाहन आगरा फोर्ट , हाथीघात की तरफ नही जायेगा !
6- विक्टोरिया पार्क से कोई भी बड़ा वाहन बस , ट्रेक्टर , डी-सी-एम् – इत्यादि यमुना किनारे नही जायेगा !
7- यमुना किनारे रोड पर हाथीघात पर गणेश प्रतिमाओ के विसर्जन के समय सभी वाहन एम्-जी – रोड से जा सकेगे !
8- हाथी घाट रेलवे पुल पर फोर्ट साइड मे वैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा ! शेष वाहनों को शमशान घाट की तरफ डायवर्जन कर दिया जायेगा !
9- स्टेची ब्रिज रेलवे पुल एत्माउदोला की तरफ से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा !
10- यमुना किनारे से डायवर्जन किये गये प्राइवेट व् सरकारी वाहन एम्-जी- रोड से आ जा सकेगे !