If you are going from Agra to Delhi tomorrow, you may have trouble, read full news#agranews
आगरालीक्स…आगरा से कल दिल्ली या कहीं और जा रहे हैं तो हो सकती है आपको परेशानी. भारत बंद का है आहृवान….
अगर आप कल यानी सोमवार को अपने वाहन से दिल्ली या अन्य जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो हो सकता है आपको परेशानियों का सामना करना पड़े. दरअसल आंदोलनकारी किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आहृवान किया है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली बॉर्डर के सभी रास्तों पर किसान धरना देने जा रहे हैं. उनके द्वारा बंद के दौरान एंबुलेंस और इमरजेंसी सर्विसेज को नहीं रोका जाएगा. इसके अलावा सभी लोगों को रोका जा सकता है. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा भी इस बंद को असफल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन किसानों का ऐलान है कि वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन सड़कों से नहीं हटने वाले.
इनका मिला समर्थन
मालवाहक मोटर व्हीकल को दिल्ली के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में कई प्राइवेट ट्रांसपोर्ट असोसिएशन फिर से जुड़ गए हैं. इस कारण उस दिन देश की सड़कों पर हैवी मोटर वीइकल जैसे ट्रक आदि की संख्या नहीं के बराबर दिखाई देगी. यूपी अध्यक्ष जादौन ने बताया कि अगर पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को हटाने की कार्रवाई की तो किसान जेल जाने को तैयार हैं. वे सड़कों से नहीं हटेंगे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने ‘भारत बंद’ के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है.