अलीगढलीक्स ……इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी,अलीगढ़ के प्रबंधन विभाग के द्वारा एमबीए, बीबीए, एमकाॅम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ’ इंडक्शन प्रोग्राम ’ का आयोजन किया गया। ’ इंडक्शन प्रोग्राम ’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे एएमयू के एमबीए के प्रोफेसर परवेज तालिब व ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर शाद हमीद का आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने स्वागत किया। अमुवि प्रोफेसर परवेज तालिब ने प्रबंधन छात्रों को ग्रुप डिस्कसन के माध्यम से बताया कि विचारों का स्पष्ट रूप से आदान-प्रदान करना, हर प्रबंध छात्र को आना चाहिए। मार्केट डिमांड के अनुसार अपने आप को तैयार करना होगा। नोबेल रत्न डाॅ मो.यूनुस के फायनेंसियल एनालाइसेज के बारे में जानना भी प्रबंध छात्रों के लिए जरूरी है। जाॅब पाने में एचआर मैनेजर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। एक एक्जूकेटिव से लेकर मैनेजर तक के लिए प्रबंधन छात्रों को अपार सम्भावना हैं।
अमुवि के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर शाद हमीद ने प्रबंधन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए टिप्स देते हुऐ बताया कि प्रबंधन में करियर बनाने के लिए बच्चों को सब्जेक्ट की नाॅलेज, सकारात्मक व्यक्तित्व और अंग्रजी भाषा पर नियंत्रण होना आवश्यक है। प्रबंधन क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाऐं हैं। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने बच्चों को कहा कि आप को यह तय कर लेना चाहिए कि आपको क्या सीखना है, आईआईएमटी प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान डाॅ आईपी सिंह, डाॅ निशांत रस्तौगी, कृष्ण कुमार शर्मा, अमर चंद्रा, साकेत कुलश्रेष्ठ,सौरव कुमार सिंह उपस्थित थे।
Leave a comment