In Agra, the ruckus of the DM’s driver’s daughter-in-law in the Collectorate.
आगरालीक्स(16th September 2021 Agra News)… आगरा में डीएम के ड्राइवर की बहू का कलक्ट्रेट में जमकर हंगामा. बहू की छाती पर पैर रखने का वीडियो वायरल.
मां के साथ किया हंगामा
मुकेश कुमार जिलाधिकारी की कोठी में बतौर ड्राइवर तैनात हैं। उनके बेटे दीपक की शादी ताजगंज की सोनाली से करीब डेढ़ साल पहले हुई थाी। शादी के करीब एक साल पहले दंपति में विवाद रहने लगा। बात तलाक तक पहुंच गई। दीपक ने दीवानी में फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी। इसका नोटिस सोनाली के पास पहुंचा। गुरुवार को सोनाली अपनी मां के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और हंगामा करने लगी। इंसाफ की मांग करने लगी। शोरशराबा सुनकर पुलिसवालों ने उसे समझाने की कोशिश की। उसे डीएम से भी मिलवाया।
एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी समस्याएं
डीएम प्रभु एन सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम को बुलाया। उन्होंने उसकी समस्या सुनी। सोनाली ने उन्हें बताया कि ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते हैं। उसे बुरी तरह प्रताड़ित करते हैं। उसने इसकी जानकारी परिवारवालों को दी। इसके बाद वह मायके में चली गई। उसने बताया कि दीपक दिल्ली में नौकरी करता है।
जबरन नशे की दवाएं देने का आरोप
सोनाली ने बताया कि उसकी सास उसे अंधविश्वास के नाम पर प्रताड़ित करती थी। उसे नशे की दवाएं जबरदस्ती खिलाई जाती थी। उससे दो लाख रुपये मांगे जाते थे। मुकेश कुमार और उनकी बीवी उस पर प्रेतात्मा होने की बात कहते थे। उसको पीटते थे।
छाती पर पैर रखने का वीडियो वायरल
दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि सोनाली की छाती पर पैर रखा हुआ है। सोनाली चीख रही है। यह वीडियो भी सोनाली ने कलक्ट्रेट में उपलब्ध कराया।
बहू की बेटी की तरह रखा
मामले में डीएम के चालक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने बहू को बेटी की तरह रखा। लेकिन बहू ही उन्हें धमकी देने लगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। उन्होंने बताया कि जब सोनाली की तबियत खराब हुई थी, तब सोनाली की सास उसे उठाकर ले जाने का प्रयास कर रही थी। उस दौरान घर में कोई पुरुष नहीं था।
डीएम ने ड्राइवर को हटाया
चालक की बहू के हंगामे के बाद डीएम ने मुकेश कुमार का तबादला तहसील सदर में कर दिया। उन्हें आवास से हटा दिया गया।