Income Tax Investigating Wing, Agra Investigation on BP oil Mill, Sharda Oil Mill, SK Industries & Harishankar & Company continue after 24 hours in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में आयकर विभाग की चार बड़ी तेल कंपनियों पर 24 घंटे बाद भी कार्रवाई जारी है। 300 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम जांच में जुटी है।
आयकर विभाग आगरा की इन्वेस्टिगेशन विंग ने मंगलवार सुबह सात बजे एक साथ शहर के सबसे पुराने सरसों के तेल की कंपनी बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल, हरशिंकर एंड कंपनी और एसके इंडस्ट्रीज के 40 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की, आगरा के साथ ही आस पास के जिलों के 300 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी बुधवार सुबह सात बजे के बाद भी कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
खरीद बिक्री में गड़बड़ी की आशंका पर कार्रवाई
आगरा की इन चार बड़ी सरसों की तेल कंपनियों में कच्चे माल की खरीद और बिक्री में गड़बड़ी की आशंका पर जांच के बाद टीम ने कार्रवाई की है। इससे पहले 2019 में आयकर विभाग ने आगरा के ही सलोनी आयल मिल पर कार्रवाई की थी, वहां भी इसी तरह के मामले पकड़े गए थे इसके बाद आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने जांच की। इसके बाद कार्रवाई की है।
कोलकाता सहित 40 ठिकानों पर कार्रवाई
इन कंपनियों के सरसों के तेल की बिक्री पश्चिम बंगाल, विहार, असोम सहित कई अन्य राज्यों में की जाती है। आयकर विभाग की टीम कोलकाता सहित कई अन्य राज्यों में जांच कर रही है, इन चारों कंपनियों के 40 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।
1912 से संचालित है बीपी आयल मिल
आगरा का बीपी आयल मिल सबसे पुराना है, यह 1912 से संचालित है। बीपी आयल मिल द्वारा हाथी ब्रांड और एयरोप्लेन ब्रांड से सरसों के तेल की बिक्री की जाती है। शारदा आयल मिल की पहलवान ब्रांड है। एसके इंडस्ट्रीज द्वारा सुगंध, रवींद्र, बालाजी, मानिक सहित कई अन्य ब्रांड नाम से सरसों और रिफाइंड के प्रोजेक्ट हैं।
आगरा में इन स्थानों पर चल रही कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम आगरा में बीपी आयल मिल के माईथान व नुनिहाई स्थित फैक्ट्री, कंपनी के मालिक भरत भगत के एमजी रोड स्थित घर पर जांच कर रही हैं। एसके इंडस्ट्रीज के संचालक सचिन गुप्ता, शारदा आयल मिल के संचालक अजय गुप्ता और अन्य भागीदारों की नुनिहाई स्थित तेल मिल, विजय नगर कॉलानी स्थित मकान पर कार्रवाई की जा रही है। हरिशंकर एंड कंपनी के ओल्ड विजय नगर कॉलोनी के अपाट्रमेंट घर के साथ बेलनगंज स्थित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई। इसके सााि ही एसके इंडस्ट्रीज के नुहिाई स्थित गोदाम पर भी टीम जांच में जुटी है।