Industrial Cluster in Kuthawali in 101 Hectare land in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में 40 हजार उद्योगों को स्थापित करने के लिए 381 करोड़ रुपये से इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेगा। यहां फूड प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन हब बनेगा।
आगरा जिले की आबादी बढ़ रही है, ऐसे में ग्वालियर रोड पर ककुआ और भांडई में नई टाउनशिप प्रस्तावित है। इस नई टाउनशिप के सामने कुठावली में 101 हेक्टेयर भूमि पर इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा।
22 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर सर्किल रेट
कुठावली में 101 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किया जाएगा। 22 लाख रुपये प्रति हेक्टयर जमीन का रेट है। इंडस्ट्रियल क्लस्टर के लिए 126 करोड़ रुपये मुआवजा और रजिस्ट्री की लागत पर खर्च होगा। वहीं, 252 करोड़ रुपये बाहरी व आंतरिक विकास पर खर्च किया जाएगा।