आगरालीक्स..आईपीएल में रफ्तार के सौदागर बरपा रहे कहर। सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड टूटने से बचा। मयंक यादव पर सबकी नजर…
बल्लेबाजों संग गेंदबाजों का जलवा
आईपीएल-2024 के मैच रोमांचक होते जा रहे हैं। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अंक तालिका में मुंबई की टीम सबसे नीचे चल रही है और उसका खाता तक नहीं खुला है।
मुंबई के गेराल्ड ने फेंकी दूसरी सबसे तेज गेंद
मुंबई के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने राजस्थान के साथ मैच में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किया। उन्होंने 157.41 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद से कुछ दूर रह गई।
सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड शान टेट के नाम
आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शान टेट का है, जिन्हों ने आईपीएल में 157.71 किमी की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी थी, यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है।
मयंक यादव स्पीड के साथ लाइन-लैंथ से खौफ
इस आईपीएल में लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तेज और सटीक गेंदों से खौफ बरपाया है और पंजाब को हराने में अपनी टीम को योगदान दिया। वह लगातार 150 से ऊपर की लेंथ और लाइन पर सटीक गेंद फेंक रहे हैं, जिसे अधिकांश गेंदबाज इस स्पीड को कायम नहीं रख पाते हैं।
विराट कोहली से आज होने वाले मुकाबले पर निगाह
मयंक यादव का दूसरा मैच आज आरसीबी से होगा, जिसमें दुनिया के सबसे टॉप बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली से आज उनका मुकाबला होगा।
उमरान मलिक भी रफ्तार के सौदागर
इससे पहले एसआरएच के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी तेज रफ्तार गेंदों के कारण चर्चाओं में आए थे लेकिन उनकी गेंदों में रफ्तार तो कायम है लेकिन उसमें सटीकता नहीं है, जिससे बल्लेबाज तेजी का फायदा उठा लेते हैं। वह गेंदों में सटीकता लाते हैं तो उनकी रफ्तार पर असर पड़ता है। रफ्तार के सौदागरों में कगीसो रबाडा, निर्कियो समेत अन्य गेंदबाज भी हैं लेकिन डेढ़ से ऊपर की गेंदों को लगातार नहीं फेंक पा रहे हैं।