

अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ने शुक्रवार को मुलायम और अमिताभ के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया। इसमें मुलायम ने कथित तौर पर आईपीएस अफसर को हड़काया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके मोबाइल पर शुक्रवार शाम चार बजकर 43 मिनट पर 0522-2235477 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मुलायम सिंह यादव उनसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनके और मुलायम के बीच दो मिनट 10 सेकंड तक बातचीत हुई। इसमें सपा प्रमुख ने उन्हें ‘सुधर जाने’ की नसीहत देते हुए धमकाया।
अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक् जरीना उस्मानी और सदस्य अशोक पांडेय के खिलाफ गुरुवार को गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसमें नूतन ने आरोप लगाया कि उनके पति ने लोकायुक्त के सामने प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसी वजह से खनन मंत्री ने आयोग की अध्यक्ष और सदस्य के साथ मिलकर पति के खिलाफ रेप के दो फर्जी मामले दर्ज करा दिए।
Leave a comment