आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) आगरा में आज भी नहीं हुई बारिश. लोग गर्मी से परेशान. मौसम विभाग लगातार दे रहा बारिश होने का पूर्वानुमान..जानिए तापमान
सामान्य से अधिक है तापमान
आगरा में लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग रोजाना शहर में बारिश होने और लोगों को गर्मी से राहत देने का पूर्वानुमान जारी करता है लेकिन बारिश है कि हो नहीं रही. गुरुवार को बारिश तो दूर काले बादल तक नहीं छाए. सुबह से ही धूप निकल आई और दोपहर के समय तो बाहर निकलना ही अच्छा नहीं लग रहा था. लोग केवल जरूरी काम से ही दोपहर के समय बाहर गए. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक था जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
तीन दिन अच्छी बारिश के संकेत
मौसम विभाग ने गुरुवार को भी आगरा में आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हे. मौसम विभाग के अनुसार कल से तीन दिन तक हर रोज अच्छी बारिश हो सकती है. काले घने बादल छाएंगे. दिन में दो से तीन बार बारिश हो सकती है.