आगरालीक्स…(5 June 2021 Agra) आगरा में लगेगा पता कि अलीगढ़ में शराब इतनी जहरीली क्यों थी, जांच में होगा खुलासा
शराब इतनी जहरीली क्यूं, आगरा में होगी जांच
अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों के पोस्टमार्टम हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखा गया। बिसरा जांच के लिए आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। यहां वैज्ञानिक बिसरा की जांच में यह पता करेंगे कि शराब में क्या-क्या मिला हुआ था, जो वह इतनी जहरीली हो गई। आगरा रीजन में जहरीली शराब से इतनी अधिक मौतों का यह पहला मामला है। इससे पहले घटनाएं तो बहुत हुईं मगर कभी एक साथ इतने लोगों की जान नहीं गई। इस बार तो मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में अभी तक मरने वालों की संख्या बहुत कम चल रही है। अलीगढ़ शराब कांड के बाद शासन स्तर से कार्रवाई भी की गई थी। पूरे जून माह में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है।
आगरा में भी हो रही जांच
अलीगढ़ में जहरीली शराब से होने वाली मौतों के बाद आगरा मंडल में भी जांच तेज कर दी गई है. अवैध शराब व शराब तस्करों के खिलाफ रोज कार्रवाई की जा रही है. आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में काफी तेज जांच चल रही है.