
मुंबई से 39 फुट ऊंचा रथ मंगवाया गया है। रथ को उड़िया शैली में सजाया गया है। रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ को रत्न जड़ित पोशाक धारण कराई जाएगी। बनारस से मंगाए गए मलमल के कपड़े में जरदोजी का काम किया गया है। रथयात्रा का विशेष आकर्षण इस्कान के शिकागो और न्यूयार्क से आया बैंड होगा। एक लंबे प्लेटफार्म पर बैंड के कलाकार गौरामनी के निर्देशन में भजन-कीर्तन करते चलेंगे। यात्रा में तीन स्थानीय बैंड और सात झांकियां होंगी। यात्रा में इस्कॉन वृंदावन के प्रेसीडेंट पंचगौड़ प्रभु, भजन गायक गोविंद भार्गव भी शामिल होंगे।
यात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, बांस दरवाजा, बेलनगंज, धूलियागंज, घटिया और मंडी सईद खां होते हुए संजय प्लेस स्थित स्काई टावर पार्किंग के पास शाम करीब साढ़े आठ बजे समाप्त होगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महाआरती भी की जाएगी। रथयात्रा में बिहारी जी को पालकी में विराजमान किया जाएगा। वृंदावन के बृजेश गोस्वामी ने पालकी तैयार की है। देशी और विदेशी फूलों के अलावा मोरपंख से पालकी को सजाया गया है।
भजन संध्या 20 को
20 सितंबर को जीआईसी मैदान में शाम साढ़े सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गोविंद भार्गव प्रस्तुति देंगे।
39 फुट ऊंचे और भव्य रथ को सैकड़ों श्रद्धालु खींचेंगे
गौरामनी के निर्देशन में विदेशी कलाकार कीर्तन करते चलेंगे
Leave a comment