Jasprit Bumrah left the team before the match between India and Nepal, left for home, rain can disturb this match too
नईदिल्लीलीक्स…एशिया कप-2023 में भारत-नेपाल मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा टीम का साथ। स्वदेश रवाना। इस मैच में भी बारिश के आसार। जानें मैच रद हुआ तो क्या होगा
निजी कार्य के कारण भारत रवाना हुए बुमराह

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम का साथ छोड़ दिया है और वह भारत के लिए रवाना हो गए हैं। बताया गया है कि कोई आवश्यक निजी कार्य आने की वजह से वह भारत गए हैं और भारत-नेपाल के बीच मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन इसके बाद के मैचों में अपलब्ध रहेंगे।
टॉस के समय से शाम तक बारिश की संभावना
भारत और नेपाल के बीच आज मैच खेला जाएगा लेकिन आज भी यहां बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे मैच में खलल पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर ढाई बजे से शाम छह बजे तक बारिश होने की संभावना है।
मैच रद हुआ तो भी भारत सुपर फाइनल में
बारिश के कारण मैच कम से कम 20-20 ओवर का होगा और यह भी संभव नहीं हुआ तो मैच रद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारत-नेपाल में एक-एक अंक बंट जाएंगे और भारत बिना मैच खेले ही सुपर-4 में पहुंच जाएगा।