![lab](http://agraleaks.com/wp-content/uploads/2015/04/lab-150x148.jpg)
दो पीड़िताओं के बयान के अनुसार, उनके रसायन और जीव विज्ञान के शिक्षक प्रायोगिक परीक्षाओं में अंक नहीं देने की आड़ में लंबे समय से लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। दोनों शिक्षक गंदी बातें और अश्लील बर्ताव करते थे। वह उन्हें कंडोम इस्तेमाल करने के लिए प्राइवेट पार्ट्स दिखता था. उनका दुपट्टा हटाकर हग करता था, उनसे सेक्स की बातें करते थे. वे हर रोज साइंस लैब में अलग अलग छात्र को बुलाते थे. इस तरह 11 और 12 वीं की 49 छात्राओं को यौन शोषण का शिकार बनाया. जब छात्राओं ने एक दूसरे को शिक्षक की करतूत बताई तो मामला खुल गया. उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की थी।
मामले की जांच के बाद उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों की आपात बैठक बुलाई। खबर है कि रामटेक के साथ फरार होने से पहले गजभैया ने एक लड़की पर अपना बयान वापस लेने का दबाव बनाया था। इस मामले से भड़के परिजनों ने बुधवार को यहां के पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया था।
Leave a comment