Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Jeweler of Surat made gold statue of PM Narendra Modi, 20 artisans prepared in three months
नईदिल्लीलीक्स… सूरत के एक जौहरी ने पीएम नरेंद्र मोदी की 18 कैरेट सोने की मूर्ति बनाई है। मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। गुजरात विस चुनाव में भाजपा की जीत पर है बनाई।
गुजरात चुनाव में भाजपा की सफलता पर बनाई मूर्ति
राधिका चेन्स के स्वामी बसंत बोहरा ने इस मूर्ति को बनवाया है। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को बनाने का निर्णय गुजरात में भाजपा को मिली सफलता के बाद लिया।
18 कैरेट का सोना और 156 ग्राम की बनी
पीएम की मूर्ति बनाने के लिए 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया, जिसमें 156 ग्राम सोना लगा और 20 कारीगरों ने इसे तीन महीने की मेहनत के बाद तैयार किया है।
मूर्ति खरीदने के भी इच्छुक हैं लोग
लोग इसे खरीदने की इच्छा भी जता रहे हैं लेकिन सर्राफा कारोबारी ने इसे नहीं बेचने की इच्छा जाहिर की है।