Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
Kanpur Police crack Interstate gang of Thag#kanpur
कानपुरलीक्स …आगरा का युवक फील्ड आफिसर बनकर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी कर रहा था, पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य दबोचे। अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में ठगी की रकम एवं फर्जी दस्तावेज व मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस टीम में ठगी के पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही हैं। टीम को 25 हजार का ईनाम।

कानपुर पुलिस की सर्विलांस, साइबर, स्वाट टीम पश्चिम जोन व थाना चौबेपुर पुलिस ने सोमवार को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये कानपुर देहात, चित्रकूट, जौनपुर, बांदा, हरदोई, पीलीभीत, बहराइच, मिर्जापुर आदि जिलों में मुद्रा लोन के फर्जी पम्पलेट सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाते थें, जिसके बाद भोले-भाले लोग जिन्हे लोन की आवश्यकता होती थी वह पम्पलेट पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर इन लोगो से सम्पर्क करते थे जिसके बाद यह लोग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसा अपने बताये गये कई खातों में मंगा लेते थे और लोन से सम्बन्धित फर्जी प्रपत्र तैयार कर मुद्रा लोन के आंकाक्षी लोगों को भेज देते थें और इसी तरह अब तक कई लोगों के साथ यह गिरोह लाखों की ठगी कर चुका है। अभि0गणों को गिरफ्तार कर बरामद किये गये माल के साथ विधिक कारवाई की जा रही है।
नाम पता व पद अभियुक्तगण
1.आलोक सिंह S/O विष्णुनारायन R/O ग्रा0 हरीपुरवा चांद वेहटा थाना कोतवाली सदर हरदोई हाल पता आवास विकास -3 कार्वर पब्लिक स्कूल थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 26 वर्ष (पद- मैनेजिंग डायरेरक्टर प्रधानमन्त्री मुद्रा लोन)
- तनिष्क कटियार S/O सन्तोष कटियार R/O ग्रा0 देवकली थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 24 वर्ष (पद- मैनेजर)
- रजत कटियार S/O राजकिशोर कटियार R/O ग्रा0 मुंगीसापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात (पद- सहायक मैनेजर)
- राहुल S/O राजेश सिंह R/O दवौली वेस्ट 6/6 कच्ची वस्ती PS गोविन्द नगर जि0 कानपुर नगर (पद-कैशियर व आफिस सहायक)
5.लोकेन्द्र प्रताप सिंह S/O चन्द्र शेखर सिंह R/O ग्रा0 सहवाजपुर सहार थाना सहार जनपद औरैया हाल पता L-18G51 फ्लैट गोकुलग्राम मुल्लू खेडा PS पारा जनपद लखनऊ (पद- फील्ड ऑफीसर)
6.गोपीचन्द्र S/O लालाराम R/O डंडनियापुर थाना निवोहरा जनपद आगरा (पद- फील्ड ऑफीसर) - प्रेम कुमार S/O रामवीर R/O ग्रा0 सेठऊपुर थाना मोहम्दाबाद जि0 फर्रूखाबाद तथा (पोस्टर चस्पा करना)
8.समृद्धि सिन्हा पुत्री ओमप्रकाश सिन्हा R/O जी0- 724 C.N.G पेट्रोल पम्प के पीछे आवास विकास – 1 थाना कल्यानपुर उम्र करीब 22 वर्ष मूल पता वार्ड बरमंदा पावर हाउस के पीछे चित्रगुप्ता कालोनी शहर गिरडी जिला गिरडी झारखण्ड (पद- टेलीकालिंग व रिसेप्सनिस्ट)
बरामद मालः- एक लाख तेइस हाजर दो सौ रूपये, 16 अदद मोबाईल एण्ड्राइड, 10 अदद मोबाईल की-पैड, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, 05 अदद चेकबुक जिसमें 03 अदद कोटक महिन्द्र बैंक 01 एक HDFC बैंक 01 अदद एक्सिस बैंक, 02 अदद QR कोड, 15 अदद ATM कार्ड विभन्न बैंकों के क्रेडिट व डेविड कार्ड, 8 अदद पहचानपत्र जिसमें आधार कार्ड , पैन कार्ड ,