Saturday , 19 April 2025
Home agraleaks Know the importance and worship method of Padma Ekadashi
agraleaksअध्यात्म

Know the importance and worship method of Padma Ekadashi

आगरालीक्स(12 September 2021)…भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी 17 सितंबर को. अनेकों गायों के दान करने का ​मिलता है पुण्य.

17 सितंबर शुक्रवार है एकादशी
पद्मा एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी और देवझूलनी एकादशी भी कहा जाता है। यह इस बार 17 सितंबर शुक्रवार को है। अलीगढ़ के पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार मास के श्रवण के पश्चात करवट बदलते हैं. निद्रामग्न भगवान के करवट परिवर्तन के कारण ही अनेक शास्त्राें में इस एकादशी काे वामन और पार्शव एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी का व्रत करने पर अनेक गौ दान करने के बराबर पुण्य प्राप्त होने के विषय में कहा गया है। इस दिन उपवास कर, पांच रंगों का प्रयोग कर पद्म बनाकर विष्णु जी कि पूजा- अर्चना की जाती है।

जलझूलनी एकादशी भी कहते हैं
उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान श्री विष्णु के वामन रूप की पूजा भी की जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सुख, सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है। इस एकादशी के विषय में एक मान्यता है कि इस दिन माता यशोदा ने भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र धोए थे। इसी कारण से इस एकादशी को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है।

कैसे करें पूजन
इस व्रत काे करने के लिए पहले दिन हाथ में जल का पात्र भरकर व्रत का सच्चे मन से संकल्प करना हाेता है। प्रातः सूर्य निकलने से पूर्व उठकर स्नानादि क्रियाओं से निवृत हाेकर भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा करने का विधान है। धूप, दीप, नेवैद्य, पुष्प मिष्ठान और फलाें से विष्णु भगवान का पूजन करने के पश्चात अपना अधिक समय हरिनाम संकीर्तन और प्रभु भक्ति में बिताना चाहिए। कमलनयन भगवान का कमल पुष्पाें से पूजन करें, एक समय फलाहार करें और रात्रि काे भगवान का जागरण करें। मंदिर में जाकर दीपदान करने से भगवान अति प्रसन्न हाे जाते हैं और अपने भक्ताें पर अत्यधिक कृपा करते है।

Related Articles

agraleaksमथुरा

A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews

आगरालीक्स…समलैंगिक हूं, 150 से अधिक पुरुषों से बना चुका हूं संबंध, अब...

agraleaks

Agra News: Umesh Kansal elected president of Maharaja Agrasen Seva Sadan in Agra. New executive committee formed

आगरालीक्स…आगरा में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के अध्यक्ष चुने गए उमेश कंसल....

अध्यात्म

Langde ki Chowki Hanuman Mandir Agra

आगरालीक्स…आगरा के लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर…अकबर भी था जहां नतमस्तक, जानिए...

अध्यात्म

Shri Hanuman Janmotsav is on 12th April, Saturday

आगरालीक्स…श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल, शनिवार को. इन राशियों पर चल रही...

error: Content is protected !!