Sunday , 23 February 2025
Home बिजनेस KTM RC 125 and RC 200 launched in India, see look and features..
बिजनेस

KTM RC 125 and RC 200 launched in India, see look and features..

आगरालीक्स..(14 October 2021 News) दिवाली से पहले लॉन्च हुई यह बाइक. लुक और फिचर्स ऐसे है की त्योहार पर बन सकती है आपकी पहली पसंद

भारत में लॉन्च हुई नई केटीएम
बजाज ऑटो ने केटीएम आरसी 125 और केटीएम आरसी 200 की दूसरी पीढ़ी को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई केटीएम आरसी 125 की कीमत 1,81,913 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है.नई RC 125 पिछले मॉडल से 2 हजार रुपए महंगी हो गई है. बात करें KTM RC 200 की कीमत की तो इसकी कीमत 2,08,717 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि ये कीमतें शुरुआती हैं और जल्द ही इसमें बढ़ोतरी की जाएगी. जानिए फिचर्स…

कैसा है लुक
डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स को पहले मॉडल की तरह ही फुल-फेयर्ड लुक लुक के साथ कुछ अपडेट्स दिए गए हैं.बड़े बदलाव के रूप में ग्रेंड प्रिक्स-प्रेरित स्टाइल को शामिल किया गया है. वहीं, हेडलैंप के लिए एक नये डिजाइन के साथ एक नई विंडस्क्रीन और फ्रंट ब्लिंकर्स के साथ एक इंटीग्रेटेड फ्रंट पोजिशन लैंप भी देखने को मिलता है.इस तरह बाइक्स को ऑल LED लाइट सेट दी गई है.

काफी दमदार है इंजन
नई KTM RC 125 में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 9250rpm पर 14.5PS की पावर और 8000rpm पर 12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, RC 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 10,000rpm पर अधिकतम 25PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.’इन दोनों बाइक्स का इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और दोनों को बड़ा एयरबॉक्स और एक नया कर्व रेडिएटर भी मिलता है.

जानिए फीचर्स
बात करें अगर RC 200 की तो यह बिल्कुल नए स्टिफर और लाइटर स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित हैं, जिसमें बैक-लिट स्विचगियर और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है. हालांकि, इसे LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसमें शार्प रियर-एंड डिजाइन के साथ ट्विन-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलते हैं.बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. पुराने मॉडल में मिलने वाला फ्यूल टैंक 9.5 लीटर का था. इसके अलावा इसमें आपको सुपरमोटो ABS के साथ 230mm के रियर डिस्क ब्रेक और 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे.
वहीं, RC 125 में बाकी फीचर्स के अलावा हेलोजन हेडलैम्प के साथ ही इसके स्टंडर्ड मॉडल में मिलने वाले सिंगल-चैनल सिस्टम की तुलना में अब इसे डुअल-चैनल ABS दिया गया है. बाइक पिछले मॉडल से करीब 3.4kg हल्की है।

Related Articles

बिजनेस

Agra News : CM Yogi Address Unicorn & Soonicorn companies Conclave griffin retreat tomorrow in Agra, Full detail…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 से अधिक यूनिकॉर्न और सूनीकॉर्न कंपनियों के कान्क्लेव को...

बिजनेस

Agra News: Top Luxury cars displayed at Luxe Motor Show in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में लगा लग्जरी कारों का मेला. पहली बार ऐसी एग्जीबिशन जिसमें...

बिजनेस

Agra News: ICAI branch of Agra launched CA mobile app. know the specialties …#agranews

आगरालीक्स…आगरा की आईसीएआई ब्रांच ने लांच किया CA मोबाइल ऐप. एक नये...

बिजनेस

Agra Business: 10 grams of gold is worth 86 thousand rupees, silver reached close to one lakh…#agranews

आगरालीक्स…10 ग्राम सोना 86 हजार रुपये का. लगातार बढ़ रहे दाम लेकिन...

error: Content is protected !!