KV NO- 01, Agra math Teacher Himani selected for KBC 13 #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 23rd August ) आगरा की केंद्रीय विद्यालय 1 की गणित की शिक्षिका हिमानी केबीसी 13 की हॉट सीट पर बैठेंगी, दर्दनाक हादसे में हिमानी की चली गई आंख की रोशनी, केबीसी 13 में 30 अगस्त को एपीसोड का टेलीकास्ट होगा।
केबीसी-13 के लिए हिमानी बुंदेला केंद्रीय विद्यालय-1 में गतिण की शिक्षिका चुनी गई हैं। हिमानी कहती हैं कि पिछले चार से पांच साल से लगातार केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही थी। जब अप्रैल लास्ट या फिर मई के फस्र्ट वीक में मुझे केबीसी में पार्टिसिपेट करने के लिए कॉल आया, तो एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ. पहले दो बार तो मैंने कॉल ही कट कर दिया था. लेकिन, जब तीसरी बार कॉल आया तो रिसीव किया. फैमिली मेंबर्स ने कहा कि हो सकता है कि फेक कॉल हो. सावधान रहने की सलाह दी. लेकिन, मुझसे ऐसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई थी, जिससे कुछ गलत होने का शक हो. मैंने प्रोसेस पूरा किया तो विश्वास हो गया कि मैं केबीसी के लिए सेलेक्ट हो गई हूं.
बचपन का सपना हुआ पूरा
हिमानी ने बताया कि जो बचपन का सपना था अब वह पूरा होने वाला था. वह पल भी आ गया जब मैं सदी के महानायक के सामने हॉट सीट पर बैठी थी. उस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, बस इतना कह सकती हूं कि मेरा बचपन का सपना था, जो पूरा हो गया. वह जब 15 वर्ष की थीं तो एक दर्दनाक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई. डॉक्टर बनने का सपना देखने वालीं हिमानी को अपना कॅरियर डूबता नजर आने लगा. लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. हिमानी कहती हैं कि इस दर्दनाक हादसे से उबरने में उनकी फैमिली को रोल अहम रहा. पेरेंट्स हों या फिर उनके भाई-बहन सभी ने उनका साथ दिया. इसी के चलते उन्होंने ह्यूमिनिटीज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद डॉ. शकुंतला यूनिवर्सिटी से बीएड किया. इसी दौरान मेरा सेलेक्शन केंद्रीय विद्यालय में हो गया.
कौन बनेगा केंद्रीय विद्यालय चैंपियन
हिमानी कहती हैं कि उन्हें क्विज कम्पटीशन का बहुत शौक था. उन्होंने बच्चों के लिए भी कौन बनेगा केंद्रीय विद्यालय चैंपियन के नाम से क्विज शुरू किया.