Thursday , 20 March 2025
Home एजुकेशन Laughter Dose Annual function celebrate in G D Goenka Public School Agra
एजुकेशन

Laughter Dose Annual function celebrate in G D Goenka Public School Agra

आगरालीक्स… हंसों तो जिंदगी हसीन है और जब बच्चे हंसाएं तो हंसते हंसते लोटपोट हो ही जाते हैं, यही नजारा आगरा के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का था। यहां शनिवार रात को “लाफ्टर डोज़“ थीम पर आयोजित स्कूल के पांचवें वार्षकोत्सव में बच्चों ने धमाल मचाया। स्कूल के कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ष विद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक थीम चुनी जाती है और इस वर्ष की थीम हँसी के गुब्बारे थी। चूंकि विद्यालय सदैव ‘वसुधैव कुटम्बकम’ यानि कि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार के सिद्धान्तों में विश्वास रखता है और इसी भावना से ओत-प्रोत होकर यह वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि श्री सुदीप पाण्डेय, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, आगरा एवं डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, एस0एस0पी0, आगरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 अग्रवाल, प्रो0 वाईस चेयरमैन श्री संजय कुमार अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नमिता अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक श्री अक्षत अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ठ अतिथियों को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह तथा गुलदस्ते प्रदान कर उनका स्वागत किया साथ ही उनके विद्यालय आगमन पर अपना हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुनीत वशिष्ठ ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए अपना स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और उपस्थित गणमान्यों, प्रधानाचार्य ने इस शैक्षिक वर्ष में विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बच्चों की असीम सफलता पर उनके अभिवावकों तथा अध्यापकों के प्रयास की सराहना की। इसके बाद बच्चों ने थीम पर आधारित विभिन्न नृत्य तथा नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनमंच का मनमोह लिया ओर उन्हें तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद मुख्य तथा विशिष्ठ अतिथियों द्वारा बच्चों को इस शैक्षिक वर्ष में उनके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों जिनमें पूरे वर्ष में अधिकतम उपस्थिति, सर्वोत्तम खेल तथा शैक्षिक प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र तथा ट्राफी प्रदान कर उनका मान और हौसला बढाया। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य माण्डवी त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया।
वार्षिकोत्सव-2016 के मुख्य आर्कषण रहे –
1. 120 बच्चों का बैंड समूह
2. हवा में कलाबाजी करते हुए बच्चे
3. डिस्को डांस लाइट
4. सीधे यू-ट्यूब पर प्रसारण
5. नॉन स्टॉप कल्चरल प्रोग्राम डाँस और ड्रामा सहित
6. एल0ई0डी0 बैक ग्राउण्ड स्क्रीन द्वारा स्टेज सेट-अप

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: On completion of 5 years of Arvee Academy in Agra, students selected in IIT and NEET were honored…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आरवी एकेडमी के सफल 5 साल पूरे होने पर आईआईटी...

एजुकेशन

Photo News: At the annual function of Bachpan School in Agra, the charming style of the children mesmerized everyone…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बचपन स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों के मनमोहक अंदाज ने...

एजुकेशन

Agra News: 50 thousand people took oath for dowry free and drug free India in the university…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के विवि में 50 हजार लोगों ने दहेज मुक्त और नशा...

एजुकेशन

JDN International School felicitated students who excelled in the Scholarship cum Entrance Examination 2025

आागरालीक्स…आगरा के JDN इंटरनेशनल स्कूल में छात्रवृत्ति सह प्रवेश परीक्षा 2025 में...

error: Content is protected !!