आगरालीक्स .(अंकित गौड़ ) ..आगरा में नोटबंदी के बाद बदलाव होने लगे हैं। अत्याधुनिक साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब ने बडे बदलाव किए हैं। अब आप आॅनलाइन पैमेंट के साथ ही सैंपल कलेक्शन की सुविधा ले सकेंगे। इसके लिए साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब द्वारा मोबाइल एप भी तैयार कराया जा रहा है।
नोटबंदी ने प्लास्टिक मनी और आॅनलाइन ट्रांजेक्शन को बढावा दिया है, इसे देखते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा दे रहे साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब द्वारा आॅनलाइन सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। अभी तक आप अपनी रिपोर्ट आॅनलाइन देख सकते थे, अब आप पैमेंट के साथ ही घर से सैंपल कलेक्शन की रिक्यवेस्ट भी आॅनलाइन कर सकते हैं। साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब के एमडी डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि जल्द ही मोबाइल एप लांच किया जाएगा। इस एप से जांच से लेकर पैमेंट और रिपोर्ट की आॅनलाइन सुविधा दी जाएगी। डेबिट, क्रेडिट कार्ड और paytm से पैमेंट कर सकेंगे।
लॉयल्टी कार्ड पर 20 फीसद डिस्काउंट
पैथोलॉजी जांच कराने वाले मरीजों को लॉयल्टी कार्ड भी दिए जाएंगे, इसके माध्यम से मरीजों को पैथोलॉजी जांच में 20 फीसद तक डिस्काउंट दिया जाएगा।
Leave a comment