Lekhpal take Rs 10 Lakh bribe claimed Farmer, High Voltage drama in Sadar Tehsil #agra
आगरालीक्स ….आगरा रिश्वत पर हाईवोल्टेज ड्राम पहले नहीं देखा होगा। आरोप लेखपाल ने होटल में 10 लाख रुपये रिश्वत ली, कार में रुपये रखकर पहुंचा तहसील, कार जब्त।
आगरा के बमरौली कटारा के रहने वाले किसान उमेश यादव के तीन भाई हैं, तीनों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। खतौनी में एक भाई का नाम गड़बड़ था, इसे सही कराने के लिए वह चक्कर लगा रहे थे लेकिन नाम ठीक नहीं हुआ। उमेश यादव का आरोप है कि लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष सदर तहसील में तैनात लेखपाल भीमसेन चौधरी से उसकी नाम ठीक करने के लिए बात हुई।
होटल में लिए 10 लाख रुपये
उमेश यादव का आरोप है कि बुधवार रात नौ बजे सदर तहसील के लेखपाल भीमसेन चौधरी ने उसे होटल में बुलाया, नाम ठीक करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत ली। पांच लाख रुपये कार के आगे की डिकी में रख लिए जबकि पांच लाख रुपये पीले रंग के एक लिफाफे में कार की पीछे की सीट पर रख लिए और कार से तहसील सदर पहुंच गया। उमेश यादव भी उसके पीछे सदर तहसील पहुंच गया। पुलिस, विजिलेंस, जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों को भी फोन पर सूचना दे दी। लेखपाल ने सदर तहसील के बाहर कार खड़ी की, उमेश यादव ने हंगामा शुरू कर दिया। यह देख लेखपाल वहां से भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
आज खोली जाएगी कार, होगी वीडियोग्राफी
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के अनुसार, कार को थाना शाहगंज में खड़ी करा दिया गया है, गुरुवार को फोरेंसिक टीम के सामने कार खोली जाएगी, लेखपाल और पीड़ित को भी बुलाया जाएगा और वीडियोग्राफी की जाएगी।
ये है कहना
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि गंभीर आरोप हैं, पुलिस जांच कर रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर निवेदिता शर्मा का कहना है कि आरोप बेहद गंभीर हैं, आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।