आगरालीक्स… आगरा में दिव्यांगों के हौसले को सलाम किया, पैरालंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वालीं दीपा मलिक हों या भरतनाट्यम समेत विभिन्न नृत्य कलाओं, फिल्मों, धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं सुधा चंद्रण। ऐसे तमाम उदाहरण हैं जो एक प्रेरणा हैं उन लोगों के लिए जो दिव्यांग हैं या शारीरिक कमी के कारण जिंदगी से हार मान लेते हैं, खुद को कमजोर समझते हैं। यह उद्गार हरदयाल विकलांग केंद्र में दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए हिसार, हरियाणा के भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं युवा नेता भव्य बिश्नोई ने दिए।
लायंस क्लब प्रयास और भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन की ओर से गुरूवार को लंगडे की चौकी स्थित हरदयाल विकलांग केंद्र में दिव्यांगजनों की सहायतार्थ सहायता राशि, उपकरण वितरण कार्यक्रम एवं गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन हिसार, हरियाणा क्षेत्र से बस के जरिए 125 दिव्यांगजनों को अपने साथ लेकर आया था। इन सभी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए लायंस क्लब प्रयास ने सवाल लाख रूपये की धनराशि, कृत्रिम अंग एवं उपकरण भेंट किए। इसके बाद चिकित्सकों दिव्यांगजनों की जांचें कीं। केंद्र के ट्रस्टी सुनील अग्रवाल ने बताया कि जांच के बाद जिन दिव्यांगों को कृत्रिम पैर की आवश्यकता होगी, उन्हें पैर लगवाए जाएंगे। हिसार से आए इन दिव्यांगजनों में छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें पोलियो की वजह से कुछ दिक्कतें हैं, इनकी भी जांच कराई जा रही है। इसके बाद अगर आवश्यकता हुई तो इन्हें भी कैलीपर्स दिए जाएंगे। डाॅक्टरों की टीम पूरी जांच कर रही है, जिन मरीजों को आॅपरेशन की आवश्यकता होगी, वह चार दिनों तक यहीं रूकेंगे और आॅपरेशन होने के बाद हिसार के लिए रवाना होंगे। 25 दिन बाद उन्हें पुनः आगरा आना होगा, जिससे उनका प्लास्टर हटाने के साथ ही अन्य जांचें की जा सकें। लायंस क्लब प्रयास के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने हरियाणा में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भव्य बिश्नोई समाजसेवा की इस कमान को संभाले हुए हैं उससे पूरा विश्वास है कि वे अपने दादा जी पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. चौधरी भजनलाल जी, पिता कुलदीप बिश्नोई, माता जी रेनुका बिश्नोई के नक्शे कदम पर चलकर राजनीति में भी एक अलग मुकाम हासिल करेंगे। लायंक क्लब प्रयास के चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजीव मित्तल, अशु मित्तल और नीरू अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब प्रयास विगत 20 वर्षों से हरदयाल विकलांग केंद्र से जुडा हुआ है। भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भव्य बिश्नोई ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कभी हार न मानें, क्योंकि शारीरिक मजबूती से ज्यादा महत्व रखती है आत्मिक और आंतरिक मजबूती। हर वर्ष यहां दिव्यांगों की सहायता स्वरूप गतिविधि आयोजित की जाती है, जिसमें सहायता राशि के साथ ही उपकरण, व्हील चेयर्स, कैलीपर्स आदि प्रदान किए जाते हैं। सचिव अनिरूद्ध भगत, कोषाध्यक्ष रितेश मांगलिक ने हरदयाल विकलांग केंद्र को भरोसा दिया कि दिव्यांगजनों की सहायता के लिए क्लब निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर मयूरी मित्तल, राशि गर्ग, मोनिका गोयल, डा. संदीप अग्रवाल, डा. पारूल अग्रवाल, समृद्ध अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, अशोक भाई, राधेलाल जी, प्रेमनारायण कुलश्रेष्ठ, सुभाष पनिहार, सुरेंद्र पनिहार, संदीप पुनिया आदि मौजूद थे।