आगरालीक्स.. आगरा की सेंट्रल जेल में गंगा राम चौधरी बनकर अभिषेक बच्चन शूटिंग कर रहे हैं, वे जेल से वैनिटी वैन और दोबारा जेल में जा रहे हैं, इससे प्रशंसक अभिषेक बच्चन निराश हैं, वे सुबह से ही अभिषेक बच्चन की एक झलक देखने के लिए सेंट्रल जेल के बाहर खडे रहते हैं।
आगरा की सेंट्रल जेल में दसवीं मूवी की शूटिंग चल रही है, इस मूवी में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी बने हैं। वे एक भ्रष्ट नेता हैं और उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेज दिया जाता है। जेल में गंगाराम चौधरी की काउंसिलिंग कर उन्हें सही इंसान बनाने के प्रयास किए जाते हैं।
एक महीने चलेगी शूटिंग
22 फरवरी से दसवीं की शूटिंग शुरू हुई है। शूटिंग एक महीने तक चलेगी। शूटिंग के दौरान किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन जेल से वैनिटी वैन तक जा रहे हैं। उनके प्रशंसक सुबह से ही जेल के बाहर खडे हो जाते हैं, लेकिन उनकी एक झलक नहीं मिल पा रही है।