आगरा में अरुण फौजी गिरोह बडी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। इसके लिए पूरी प्लानिंग कर ली गई थी। पेशी पर आगरा आए अरुण फौजी से मुलाकात के बाद बदमाशों ने वारदात की तैयारी कर ली थी। उसके गिरोह का सरगना असम राइफल्स का भगोडा हुकुम सिंह बदमाशों के साथ आगरा के संजय प्लेस, शाहगंज सहित पॉश कॉलोनी में कारोबारियों से लूट की वारदात करने की तैयारी कर रहा था। आगरा एसओजी और हरीपर्वत पुलिस ने हुकुम सिंह को कैलाशपुरी से पकड लिया, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने आगरा में डेरा डाले हुए उसके साथी बदमाशों को पकड लिया है।
होटल से तमंचे होने थे सप्लाई
ताजगंज के होटल ज्योति में पुलिस ने छापा मारकर तमंचे पकडे हैं, होटल के कमरे में रखे हुए तमंचों की सही जानकारी न देने पर पर पुलिस ने होटल के मैनेजर और कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment