आगरालीक्स…दावा—महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान. इतिहास का सबसे बड़ा समागम…पाकिस्तान, अमेरिका की भी जनसंख्या इतनी नहीं..अभी भी अनवरत श्रद्धालुओं का आगमन जारी
प्रयागराज महाकुंभ मानव समागम का सबसे बड़ा साक्षी बन गया है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभी में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और अभी भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में धार्मिक और सांसकृति एकता की अद्वितीय मिसाल बना है यह महाकुंभ.
यूएस सेंसस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 200 से अधिक राष्ट्रो में जनसंख्या के दृष्टिकोण से टॉप 10 देशों में भारत 1.41 अरब, चीन 1.40 अरब, अमेरिका 34 करोड़, इंडोनेशिया 28.35 करोड़, पाकिस्तान 25.70 करोड़, नाइजीरिया 24.27 करोड़, ब्राजील 22.13 करोड़, बांग्लादेश 17 करोड़, रूस 14 करोड़ और मैक्सिको 13.17 करोड़ हैं. वहीं महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को देखा जाए तो केवल भारत और चीन की जनसंख्या ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अधिक है.