आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में आधी रात को महिला जूनियर डॉक्टर के कमरे में मेल नर्स घुस गया, जूनियर डॉक्टर बाहर निकल आईं, इसके बाद साथी जूनियर डॉक्टरों ने मेल नर्स की जमकर धुनाई लगाई। उसके बचाव में आए अन्य नर्स और स्टाफ को दौडा दौडा कर पीटा। इससे जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है और आरोपी मेल नर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एसएन में सोमवार की रात को बाल रोग विभाग में महिला जूनियर डॉक्टर अपने कमरे में बैठी हुईं थी। वे अपने कमरे में अकेली थी, उनके साथी जूनियर डॉक्टर आईसीयू में थे। उन्हें अकेला देखकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संविदा पर तैनात मेल नर्स उनके कमरे में घुस आया, उनके पास जाकर बैठ गया। इससे दहशत में आई जूनियर डॉक्टर कमरे से बाहर निकल आई और अपने साथी जूनियर डॉक्टरों को मेल नर्स के कमरे में घुसने की जानकारी दी।

जूनियर डॉक्टरों ने जमकर लगाई धुनाई
आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने मेल नर्स को कमरे से बाहर खींच लिया, उसकी जमकर धुनाई लगाई। उसे बचाए आए अन्य कर्मचारियों को भी दौडा दौडा कर पीटा, इससे बाल रोग विभाग में खलबली मच गई। संविदा कर्मचारी वार्ड से बाहर निकल आए।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

पुलिस ने संविदा कर्मचारियों को वहां से भगा दिया, जूनियर डॉक्टरों में मेल नर्स को लेकर आक्रोश है, जूनियर डॉक्टर मेल नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दहशत में रहे तीमारदार
इस हरकत से तीमारदार भी दहशत में है, रात में मारपीट के बाद तीमारदार अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल आए। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका, इंस्पेक्टर एमएम गेट का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। एसएन प्रशासन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फाइल फोटो