Monday , 10 February 2025
Home एजुकेशन UP board 10 & 12th exam 2019 from 7 February, End in 16 days tweet Deputy CM Dinesh Sharma
एजुकेशनटॉप न्यूज़बिगलीक्स

UP board 10 & 12th exam 2019 from 7 February, End in 16 days tweet Deputy CM Dinesh Sharma

आगरालीक्स.. आगरा सहित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ सात फरवरी से शुरू होंगी, 16 दिन में परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बैठक के बाद परीक्षाएं 16 दिन में कराए जाने का टवीट किया है। परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते हुए त्योहार, कुम्भ में महत्वपूर्ण स्नान की तारीखों आदि का ध्यान रखा जाए।
सोमवार को बोर्ड परीक्षा 2019 की तैयारियों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई, डिप्टी सीएम ने पिछले साल नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण, सत्यापन परिषद की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) के स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण 15 सितम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जाए। वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव और मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एक नियंत्रण कक्ष बनाकर इस कार्रवाई को अंतिम रूप दे दें।
डॉ. दिनेश शर्मा ने संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चिह्नांकन की कार्रवाई सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए और कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर डीआईओएस को दोषी माना जाए। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी में वॉयस रिकार्डिंग की व्यवस्था भी करवाई जाएगी और इस वर्ष परीक्षार्थियों का नामांकन आधार से लिंक कराया गया है ताकि फर्जी परीक्षार्थियों के बैठने पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के मानदेय का भुगतान तत्काल कर दिया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं में डी-कोडिंग करवाई जाए।
छात्राओं के लिए स्वकेंद्र
लड़कियों के स्वकेंद्र परीक्षा केन्द्र निर्धारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कक्ष निरीक्षक दूसरे स्कूलों के तैनात किए जाएंगे। बीते वर्षों के डिबार स्कूलों की अवधि व मानक पूरे होने पर ही केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल, सचिव संध्या तिवारी, विशेष सचिव चंद्र विजय तिवारी, निदेशक विनय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

खास-खास
-जिला स्तर पर कंट्रोलरूम में मौजूद होंगी परीक्षा केन्द्र के सारे विवरण
-हर केन्द्र जीपीएस से जुडा होगा
-केन्द्र निर्धारण में शिकायत दर्ज करने के लिए अलग से जारी होगा नया ईमेल आईडी
-परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के अंदर किसी तरह की अवांछनीय गतिविधि के लिए प्रबन्धक जिम्मेदार

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Farewell given to class 12 students in Agra Public School Vijay Nagar

आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर में कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को दी...

बिगलीक्स

Photo News: More than three thousand runners ran for 21 km half marathon in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 21 किमी. हाफ मैराथन के लिए तीन हजार से अधिक...

बिगलीक्स

Agra News: Young man shot dead in front of St. Peter’s in Agra…#agranews

अगरालीक्स….आगरा में सेंट पीटर्स के सामने युवक की गोली मारकर हत्या. बाइक...

बिगलीक्स

Agra News: Accident in Agra, Uncontrolled Bolero fell into ditch…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट. अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी आगरा के थाना बसई...