आगरालीक्स… आगरा के कमला नगर में छात्रा और शिक्षक के अश्लील फोटो से खलबली मची हुई है, छात्रा के घर पर यह अश्लील फोटो चिपका दिए हैं और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिक्षक और विलेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आगरा के कमला नगर क्षेत्र में 45 वर्षीय शिक्षक अपने घर पर ही बच्चों को पढाता था, उसके घर पर 16 वर्षीय छात्रा पढने के लिए आती थी, छात्रा की शिक्षक की बेटियों से दोस्ती हो गई। वह शिक्षक के घर पर आने-जाने लगी। शिक्षक ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। उसकी अश्लील फोटो खींच ली, यह शिक्षक के दोस्त को पता चल गया, उसने शिक्षक के मोबाइल से चिप चुरा ली, छात्रा के भाई को उसकी बहन के अश्लील फोटो दिखा दिए। बदनाम करने की धमकी देकर एक लाख रुपये वसूल लिए। उधर, शिक्षक को भी धमकी दी कि वह पैसे नहीं देगा तो उसकी पत्नी और बेटियों को छात्रा और शिक्षक के अश्लील फोटो दिखा देगा। शिक्षक को ब्लैकमेल कर 12 हजार रुपये ले लिए। शिक्षक ने रुपये देने से इनकार कर दिया। रविवार रात को अश्लील फोटो घर के गेट पर चिपका दिया। दूसरा पोस्टर घर में फेंक आया। सुबह छात्रा के घर के बाहर उसके और शिक्षक के फोटो चिपके होने से खलबली मच गई, तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी, छात्रा ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।
शिक्षक और उसके दोस्त को भेजा जेल
परेशान होकर पीड़िता के भाई ने आरोपी को सबक सिखाने की ठान ली। न्यू आगरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। बस्ती के लोगों ने समझौते के काफी प्रयास किए। वहीं, आफरीन के परिजनों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन भाई किसी भी दबाव में नहीं आया। न्यू आगरा एसओ शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि छेड़छाड़, बदनाम करने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment