आगरालीक्स…नये साल में मंगल ग्रह हो रहे मार्गी. 4 राशियों की बदल सकती है किस्मत. धनलाभ के बन सकते हैं योग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह किसी राशि से दूसरी राशि में वक्री होता है या मार्गी होता तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है, लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिनके लिए ग्रहों का मार्गी होना काफी शुभ होता है. नए साल में मंगल देव भी मार्गी होने जा रहे हैं. वे मिथुन राशि से वृषभ राशि में 13 जनवरी को मार्गी हो रहे हैं. उनके इस अवस्था से कई राशियों के जातकों को धनलाभ हो सकता है. चार राशियों पर उनकी बेहद कृपा रहेगी. जानिए कौन सी हैं वे राशियां
कुंभ राशि
मंगल देव का मार्गी होना इस राशि के जातकों के लिए काफी शुभ है. नौकरी पेशा जातकों के लिए कार्यस्थल पर समय अच्छा हो सकता है. प्रमोशन और सेलरी बढ़ने की संभावना है. प्रॉपर्टी से जुड़ा कारोबार करने वाले जातकों को भी काफी लाभ हो सकता है. परिवार का भी पूरा सहयेाग मिल सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी मंगल देव का मार्गी होना लाभ दे सकता है. इस राशि के जातकों को उनकी मेहनत का परिणाम मिलन सकता है. इसके साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है. कारोबार में अच्छे मुनाफे के भी संकेत हैं. निजी जीवन भी इस दौरान अच्छा हो सकता है और परिवार में कोई खुशी आ सकती हे.
मकर राशि
मंगल देव के इस गोचर से मकर राशि के जातकों को भी लाभ हो सकता है. नौकरी और करियर में तरक्की हो सकती है. कारोबार में भी अच्छा मुनाफा हो सकता है और इस दौरान परिवार के साथ और रिश्ते भी मजबूत हो सकते हैं.
मीन राशि
मंगल देव की कृपा से इस राशि के जातक, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. करियर अच्छा हो सकता है. इस जातकों के विवाह के भी शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. सेहत में भी सुधार हो सकता है.