आगरालीक्स…विवाहिता ने जीजा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप. कहा—जीजा ने कर दिया प्रेग्नेंट…थाने जाकर दी तहरीर
एक विवाहिता ने अपने ही जीजा पर दुष्कर्म करने और प्रेग्नेंट करने का आरोप लगाया है. महिला ने थाना शिकोहाबाद में आरोपी जीजा के खिलाफतहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
शिकोहाबाद की रहने वाली एक युवती की यहीं के एक कॉलेज से बीएससी की कर रही है. उसकी शादी इसी साल फरवरी में आगरा के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. परीक्षाएंहोने पर विवाहिता अपने मायके शिकोहाद चली गई. विवाहिता का आरोप है कि 26 अप्रैल को सिरसागंज में रहने वाला उसका मौसेरा जीजा उसे सुभाष तिराहे पर मिला. यहांउसने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक में पिला दिया, जिससे वो अचेत हो गई. आरोप है कि अचेत होने के बाद आरोपी जीजा उसे कहीं ले गया. जब उसे होश आया तो उसने खुद को सुभाष तिराहे पर पाया.
आरोप है कि दो माह बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी, जांच कराई तो पता चला कि वो गर्भवती है. उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पति एवं ससुरालियों को दी. इस पर विवाहिता अपने पति व ससुरालियों के साथ सिरसागंज में रहने वाले आरोपी जीजा के घर पहुंची. आरोप है कि यहांउसके एवं परिजनों के साथ आरोपी ने मारपीट की. गुरुवार को पीड़िता पति व ससुरालियों के साथ शिकोहाबाद थाने पहुंची और आरोपी जीजा के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.