आगरालीक्स.. आगरा में एटीएम से कैश चोरी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड बैंक मैनेजर का टेम्पररी अटेंडर निकला, टी शर्ट पर लिखा है हम नहीं सुधरेंगे, पुलिस ने चार घंटे में तीन मिनट की चोरी का खुलासा कर दिया।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12 थाना जगदीशपुरा में पदम बिजनेस पार्क में सिंडीकेट बैंक है, इसके बगल में ही बैंक का एटीएम है। शुक्रवार सुबह गार्ड एटीएम पर पहुंचा तो होश उड गए, एटीएम की स्क्रीन, की बोर्ड, कैश बॉक्स को तोडने के निशान थे, इस पर गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस छानबीन में जुट गई।
तीन मिनट में 6 . 27लाख कैश चोरी
पुलिस जांच में सामने आया है कि एटीएम से 6 . 27 लाख कैश चोरी हुआ है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसमें एक चोर रात दो बजे एटीएम की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है, उसने गुमराह करने के लिए एटीएम की स्क्रीन के की बोर्ड को तोडने की कोशिश की, उसे तोड नहीं पाया तो एटीएम के नीचे के हिस्से में जहां से कैश निकलता है उसका कवर तोडने और लॉक तोडने की कोशिश, इसके बाद चाबी से एटीएम का हुड खोला, एटीएम के कैश बॉक्स के डिजिटल लॉक को खोला और कैश से भरी एक ट्रे निकाल ली, इस ट्रे में 6 . 27 लाख रुपये कैश था। तीन मिनट बाद वह एटीएम से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
नंगे पैर एटीएम में पहुंचा चोर
सीसीटीवी फुटेज में चोर नंगे पैर एटीएम में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, वह नंगे पैर एटीएम में घुसा, पुलिस छानबीन में जुटी है, एटीएम की चाबी और लॉक की कैसे चोर के पास पहुंची, इसके लिए कडी से कडी जोडकर छानबीन की.
बैंक मैनेजर का टेम्पररी अटेंडर निकला मास्टर माइंड
पुलिस ने एटीएम से चोरी के मामले में तीन को अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि सिंडीकेट बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि शंकर पाठक ने सेक्टर सात आवास विकास सेक्टर सात निवासी शिवम सिंधु को टेम्पररी अटेंडर रखा था। 10 जून को ब्रांच मैनेजर एटीएम में 10 लाख रुपये कैश डालने गए, उनके साथ शिवम सिंधु भी गया, उसने पासवर्ड चुरा लिया। शिवम सिंधु ने अपने साथी हिमांशु शर्मा निवासी सेक्टर आठ और बॉबी निवासी सेक्टर 12 के साथ मिलकर एटीएम में चोरी की।