मथुरालीक्स…मथुरा में 43 कोरोना मरीज मिले तो इससे 6 गुना अधिक मरीज इससे ठीक हुए. लेकिन 5 लोगों की मौत..पढ़ें पूरी खबर
दैनिक मामलों में कमी
मथुरा में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है. शुकवार को भी 43 नये कोरोना संक्रमित मिल हैं जबकि बीते 24 घंटे के अंदर 266 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि मथुरा में मौतों की संख्या में कोई खासी कमी नहीं देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी मथुरा में 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बता दें कि मथुरा में अब तक 19949 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं जबकि 18062 लोग इससे ठीक हुए हैं. वर्तमान में कुल 1608 मरीजों का इस बीमारी का इलाज चल रहा है.
ये हैं मथुरा में कोविड अपडेट