Monday , 7 April 2025
Home मथुरा Mathura News: Bank officer who stole Rs 9.83 lakh from Bankebihari temple sent to jail…#mathuranews
मथुरा

Mathura News: Bank officer who stole Rs 9.83 lakh from Bankebihari temple sent to jail…#mathuranews

मथुरालीक्स…खुद बैंक अधिकारी, पत्नी सीए और नीयत खराब हुई दान में आई रकम पर…श्री बांके बिहारी मन्दिर में दानपेटियों के रुपये गिनते समय चोरी किए 9.83 लाख रुपये…पुलिस ने भेजा जेल..

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 16 दान पेटिकाएं हैं, मथुरा स्थित केनरा बैंक में मंदिर का खाता है। इन्हें समय समय पर खोला जाता है और केनरा बैंक से अधिकारी और कर्मचारी आते हैं और नोटों की गिनती करने के बाद खाते में धनराशि जमा कर देते हैं। गुरुवार से दान पेटियों को खोलकर नोटों की गिनती की जा रही थी। मंदिर के कर्मचा​री एक एक कर दान पेटी को जगमोहन के बाहर बरामदे में लाकर खो रहे थे और बैंक कर्मचारी गिनती कर रहे थे।

फील्ड अधिकारी अभिनव सक्सेना समय से पहले जा रहा था घर
मंदिर में दान पेटियों में आए दान की गिनती गुरुवार से चल रही थी, गिनती करने के लिए अन्य कर्मचारियों के साथ ही रामपुर के रहने वाले फील्ड अधिकारी अभिनव सक्सेना की भी डयूटी लगी थी। गुरुवार और उसके बाद शुक्रवार को भी अभिनव सक्सेना गिनती पूरी होने से पहले ही घर चला गया। इस पर मंदिर प्रशासन को शक हुआ, उन्होंने सीसीटीवी चेक किए तो शक और गहरा गया।

पेंट के अंदर से मिली 500 और 200 के नोटों की गडडी
शनिवार को भी अभिनव सक्सेना समय से पहले ही घर जाने लगा। उसे रोक लिया, पुलिस की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई तो पेंट के अंदरा से 500 और 200 के नोटों की गडडी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, इसमें 9.50 लाख रुपये कैश मिला है। पुलिस ने रविवार को आरोपी बैंक अधिकारी को जेल भेज दिया है।

पत्नी है सीए, एक साल पहले की लव मैरिज
आरोपी अभिनव सक्सेना मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है और मथुरा के अशोका सिंटी कॉलोनी पर रहता था. उसने एक साल पहले ही लव मैरिज की थी. इसकी पत्नी सए है. अभिनव सक्सेना की पत्नी को जब इस मामले का पता चला तो उनके भी होश उड़ गए. अभिनव तीन साल पहले केनरा बैंक की वृंदावन शाखा में तैनात रहा है.

Related Articles

मथुरा

Mathura News: 50th Foundation Day celebrated at ISKCON temple in Vrindavan…#mathuranews

मथुरालीक्स..मथुरा के इस्कॉन मंदिर में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस. हरिनाम संकीर्तन...

मथुरा

A young man was found hanging inside a flat in Vrindavan…#mathuranews

मथुरालीक्स…वृंदावन में फ्लैट के अंदर ​फंदे से लटका मिला युवक..गर्लफ्रेंड के साथ...

मथुरा

Smuggler arrested with drugs worth Rs 3 crore…#mathuranews

मथुरालीक्स…गंदे बैग के अंदर रखा था तीन करोड़ का माल. पुलिस ने...

मथुरा

PM Modi’s wife Jashodaben visited Bankebihari ji, Vrindavan

मथुरालीक्स…वृंदावन में ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन....

error: Content is protected !!